Saturday, June 9, 2007

किसानों ने एसएसओ को धूप में तपाया

हीमपुर दीपा (बिजनौर)। क्षेत्र में निरन्तर बिजली की कटौती से त्रस्त किसानों ने उलेढ़ा बिजलीघर पर प्रदर्शन करके दो घंटे तक धरना दिया। उन्होंने बिजलीघर पर तैनात एसएसओ सहित कई कर्मचारियों को बंधक बनाकर चिलचिलाती धूप में बैठाये रखा। किसानों ने चेतावनी दी कि 10 जून तक सुधार न होने पर 11 जून को विरोध स्वरूप धरना-प्रदर्शन कर मार्ग को जाम कर दिया जायेगा। रतनपुर खुर्द, हीमपुर दीपा, जोगी औन्धा, सिकरौन्धा, मारुफपुर, रावटी, शुदनीपुर, टूंगरी, अजुपुरा जट, लधुपुरा, करीमनगर उलेढ़ा, झाल, फतेहपुर कलां आदि ग्रामों के किसान शुक्रवार को प्रात: 10 बजे पूर्व गन्ना संचालक चौधरी जसवंत सिंह, रालोद नेता चौधरी देशराज सिंह के नेतृत्व में उलेढ़ा बिजलीघर पहुंचे। ग्रामीणों ने अनियमित बिजली आपूर्ति से क्षुब्ध होकर बिजलीघर के एसएसओ राजेश कुमार के अलावा कर्मचारियों गोविन्द सिंह, जगत सिंह व फूल सिंह आदि को बंधक बनाकर चिलचिलाती धूप में बैठा लिया। इसके उपरांत किसानों ने बिजलीघर पर प्रदर्शन कर वयोवृद्ध किसान चौधरी रिड़का सिंह की अध्यक्षता में धरना शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारी किसानों जसवंत सिंह, चौधरी कुलवीर सिंह , ओमपाल, बलराम, अशोक, गेन्दा सिंह, सतपाल सिंह, नवलेश शर्मा, अब्दुल सत्तार, गुड्डू, रघुनाथ सिंह, करण सिंह, सूरज सिंह गुर्जर, मूलचन्द चौधरी, कुंवर सिंह, संसार एडवोकेट, राम सिंह, रोहताश, अनूप गुर्जर, अजीत सिंह, राहुल, अजय सिंह, गजेन्द्र सिंह, योगेन्द्र सिंह, रजनीश आदि का कहना था कि प्रदेश सरकार के 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने के आदेश की अधिकारी अवहेलना कर रहे हैं, जिससे क्षेत्र को तीसरे दिन मात्र दो-तीन घंटे ट्रिपिंग से बिजली की आपूर्ति की जा रही है। किसानों का आरोप था कि बिजली कर्मी रावटी फीडर से जुड़े दबंगों से डरकर उन्हें सिसौना फीडर की बिजली गलत तरीके से आपूर्ति कर रहे हैं। उन्होंने सख्त चेतावनी दी यदि 10 जून तक उलेढ़ा बिजलीघर को डींगरपुर (नहटौर) बिजलीघर से नहीं जोड़ा गया तो उलेढ़ा बिजलीघर पर प्रदर्शन कर चांदपुर-बिजनौर मार्ग को जाम करेंगे। दो घंटे बाद किसानों ने एसएसओ को ज्ञापन देकर धरना/प्रदर्शन समाप्त कर दिया। धरना सभा की अध्यक्षता रिड़का सिंह व संचालन चौधरी देशराज सिंह ने किया। उधर, एसएसओ राजेश कुमार, गोविन्द रवि, फूल सिंह, जगत सिंह आदि ने शुक्रवार को बताया कि रावटी फीडर के लगभग 25 किसानों ने 4 जून की रात्रि में बिजलीघर पर आकर काफी देर तक हंगामा काटा। दबंग किसानों ने गलत तरीके से उन पर दबाव बनाया और सिसौना फीडर की संचालित बिजली कटवाकर रावटी फीडर से जुड़वा दी। विरोध करने पर उक्त किसानों ने बिजलीघर पर रखे सामान की तोड़फोड़ की तथा उनसे मारपीट की। इसकी शिकायत पुलिस से की गयी तो उल्टा पुलिस ने उन्हें डांट लगाई।

No comments: