Saturday, June 2, 2007

यूपी टेक में प्रतिष्ठा की 24वीं व आकृति की 80वीं रैंक

बिजनौर। एवीआई कोचिंग इंस्टीट्यूट के 15 विधार्थियों ने यूपी टेक प्रवेश परीक्षा में सफल होकर जनपद का नाम रोशन किया है। इसमें प्रतिष्ठा ने 24वीं व आकृति ने 80वीं रैंक प्राप्त की। एवीआई कोचिंग इंस्टीट्यूट के संचालक योगेश शर्मा ने बताया कि इंस्टीट्यूट के 35 में 15 विद्यार्थियों ने यूपी टेक प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की। इंस्टीट्यूट की सीजेएम न्यायालय में कार्यरत विमल कुमार पांडे की पुत्री प्रतिष्ठा पांडे ने यूपी टेक में 24वीं रैक प्राप्त की। प्रतिष्ठा ने बताया कि वह इंजीनियरिंग के बाद आईआईएम से एमबीए करके बिजनेस करना चाहती है। इस सफलता का श्रेय वह शिक्षकों व माता दीपा पांडे को देती है। वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को अपना आइडियल मानती है। उसे फिल्मी गाने व प्रसिद्ध हस्तिओं की बायोग्राफी पढ़ने का शौक है। यूपी टेक प्रवेश परीक्षा में छायाकार राजबिहारी सक्सेना की पुत्री आकृति सक्सेना की 80वीं रैंक है। इस सफलता का श्रेय वह इंस्टीटयूट के संचालक, शिक्षकों व माता डा. रेखा सक्सेना को देती है। उसे कुकिंग व विज्ञान संबंधी पत्रिकाओं को पढ़ने का शौक है। संचालक योगेश शर्मा ने बताया कि कोचिंग इंस्टीटयूट से प्रत्येक वर्ष सीपीएम, बीएचयू, एएमयू, एएफएमसी व अन्य मेडिकल व इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा में टॉप रैंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या पश्चिमी उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में सबसे अधिक है। कोचिंग इंस्टीटयूट में अलग-अलग विषयों के शिक्षक दिल्ली, मेरठ व मुजफ्फरनगर से आते हैं।[Saturday, June 02, 2007 2:10:16 AM (IST) ]

No comments: