Saturday, June 9, 2007

मिनटों में शादी की खुशियां मातम में तब्दील

कोतवाली देहात (बिजनौर)। कोतवाली-नहटौर मार्ग पर तीन सगे भाईयों की दर्दनाक मृत्यु से परिजनों और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम जगन्नाथपुर उर्फ रांडोवाला निवासी सलीमुद्दीन के तीन पुत्र जलीलुद्दीन (25 वर्ष), सरफुद्दीन , सरताज (17 वर्ष) पुत्रगण की कोतवाली-नहटौर मार्ग पर सड़क दुर्घटना में मौत से क्षेत्र और परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक के चचेरे भाई वाजिद का दो दिन बाद रविवार को मंढा था और सोमवार को वाजिद की बारात जानी थी। घर में शादी की तैयारियां पूरे जोर से चल रही थीं। सड़क दुर्घटना में तीनों की मृत्यु हो जाने की खबर गांव में पहुंचते ही कोहराम मच गया। चार में से अब एक ही भाई निजामुद्दीन ही परिवार में रह गया है, वह पूणे में बेकरी चलाता है। उक्त तीनों भाई चार दिन पूर्व पूणे से आए थे। उसके पड़ोसी इस्तेखार अहमद की बारात बसेड़ा जा रही थी। जलालुद्दीन की शादी पांच वर्ष पूर्व हुई थी। उसके एक लड़के की मौत हो गई थी।

No comments: