Saturday, June 9, 2007

अंधाधुंध बिजली कटौती, विरोध में ग्रामीणों ने लगाया जाम

बिजनौर। पीली चौकी बिजलीघर से जुड़े एक दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों ने अंधाधुंध कटौती के विरोध में शुक्रवार को बिजनौर-नगीना मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम करीब तीन घंटे तक लगा रहा। सांसद मुंशीराम पाल व पूर्व विधायक कुंवर भारतेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे। विभाग के अधीक्षण अभियंता के क्षेत्र में 12 घंटे बिजली आपूर्ति किये जाने के आश्वासन पर जाम खोला गया। मुख्यमंत्री मायावती के आदेश के बावजूद पीली चौकी बिजलीघर से जुड़े हादरपुर, अलावलपुर, सुंदरपुर, गड़ाना, नवादा, धोकलपुर, छितावर समेत दो दर्जन से अधिक गांवों में बामुश्किल चार से पांच घंटे किश्तों में बिजली मिल रही है। अंधाधुंध बिजली कटौती से आजिज उक्त गांवों के ग्रामीणों दयाराम, तपराज सिंह, जबर सिंह, राजवीर सिंह, कोमल सिंह, नौबहार सिंह, धर्मवीर, छत्रपाल सिंह, सत्यपाल सिंह, गोपाल सिंह, करतार सिंह, विरेंद्र सिंह, वेदप्रकाश के नेतृत्व में शुक्रवार को दोपहर 12 बजे बिजनौर-नगीना मार्ग स्थित मोहित पेपर मिल के सामने जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर पूर्व विधायक कुंवर भारतेंद्र सिंह भी वहां पहुंचे, जबकि नगीना से बिजनौर आ रहे सांसद मुंशीराम पाल भी वहीं रुक गये। ग्रामीण पीली चौकी बिजलीघर पर तैनात अवर अभियंता मुहम्मद आसिम के स्थानांतरण की मांग पर अड़े हुए थे। ग्रामीणों का कहना है कि पर्याप्त बिजली न मिलने के कारण खेतों में फसलें सूखने लगी हैं। उधर, बिजनौर-नगीना मार्ग पर जाम लगने का पता चलने पर बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता दिनेश चंद जैन, अधिशासी अभियंता एके चोपड़ा एवं एसडीएम संजीव राणा भी मौके पर पहुंच गये। तीन घंटे तक चली जद्दोजहद के बाद अधीक्षण अभियंता श्री जैन ने किसानों को नौ जून से 12 घंटे बिजली दिलाने और आरोपी अवर अभियंता का स्थानातंरण करने का आश्वासन दिया। इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। जाम के कारण इस मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लाइनें लग गईं और इनमें सवार यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

No comments: