Saturday, June 9, 2007

दो पक्षों में संघर्ष, पथराव में छह घायल

नजीबाबाद (बिजनौर)। कस्बा साहनपुर के मोहल्ले जरूफसाजान में बच्चों के विवाद में शेख और ठठेरा बिरादरी के लोग आमने-सामने आ गये। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे व ईट पत्थर चले। चौकी नजदीक होने के बावजूद पुलिस आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची। संघर्ष में दोनों पक्षों की महिलाओं सहित करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये। पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लोगों का शांति भंग करने के आरोप में चालान किया है। शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे कस्बा साहनपुर के मोहल्ला जरूफसाजान निवासी मोबीन का भतीजा फिरोज एक दुकान से सामान लेकर लौट रहा था। पड़ोसी अकरम ने उससेगाली गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि विरोध पर अकरम ने फिरोज का गला घोंटने का भी प्रयास किया। फिरोज उसे धक्का देकर वहां से भाग निकला। घर पहुंचकर फिरोज ने इसकी जानकारी अपने चाचा मोबीन को दी। मोबीन ने अकरम के घर के बाहर खड़े होकर पूछा तो अकरम ने पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद तो दोनों पक्षों की ओर से पथराव होने लगा। करीब आधे घंटे तक दोनों पक्षों में संघर्ष होता रहा। छतों पर चढ़कर एक दूसरे के घरों में ईट पत्थर फेंके गये। मोबीन पक्ष के लोगों ने बाद में अकरम के घर के बंद पड़े दरवाजे तोड़ने की भी कोशिश की। दरवाजा न टूटने पर उसके घर के अंदर पत्थर फेंके गये। अंधाधुंध पथराव से अकरम पक्ष की शफीक की पुत्री सुल्ताना, दूसरे पक्ष के मोबीन, उसकी पत्‍‌नी शहनाज, भूरी, सायदा, फिरोज, शहनवाज आदि घायल हो गये। चंद कदम पर स्थित पुलिस चौकी के सिपाही विवाद होने की सूचना के करीब आधे घंटे बाद मौके पर पहुंचे। घायलों को नजीबाबाद में प्राथमिक उपचार कराया गया। पुलिस ने विवाद में लिप्त दोनों पक्षों के चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।

पुजारी ने दलितों को पानी पीने से रोका!

बिजनौर। ग्राम बांकपुर में गुरुवार को एक पुजारी और उसके शिष्यों द्वारा दलितों को पानी पीने से रोकने का मामला प्रकाश में आया है। शुक्रवार को दलित जिलाधिकारी के. राममोहन राव से मिले और उनसे आरोपी पुजारी एवं उनके शिष्यों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ग्राम बांकपुर निवासी बुद्धसिंह, प्रेमसिंह, राजवीर सिंह, रामस्वरूप सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को जिलाधिकारी के. राममोहन राव से मिले दलितों के प्रतिनधिमंडल ने उन्हें एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया कि दलित रमेश व बिहारी गुरुवार की दोपहर में गांव में स्थित देवस्थान में लगे हैंडपंप पर पानी पीने चले गए, लेकिन देवस्थान के पुजारी ने उन्हें पानी नहीं पीने दिया और उनके शिष्यों ने दोनों के साथ मारपीट भी की। प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से दोषी पुजारी और उनके शिष्यों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उधर पुलिस ने इस घटना से अनभिज्ञता जताई है।

अंधाधुंध बिजली कटौती, विरोध में ग्रामीणों ने लगाया जाम

बिजनौर। पीली चौकी बिजलीघर से जुड़े एक दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों ने अंधाधुंध कटौती के विरोध में शुक्रवार को बिजनौर-नगीना मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम करीब तीन घंटे तक लगा रहा। सांसद मुंशीराम पाल व पूर्व विधायक कुंवर भारतेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे। विभाग के अधीक्षण अभियंता के क्षेत्र में 12 घंटे बिजली आपूर्ति किये जाने के आश्वासन पर जाम खोला गया। मुख्यमंत्री मायावती के आदेश के बावजूद पीली चौकी बिजलीघर से जुड़े हादरपुर, अलावलपुर, सुंदरपुर, गड़ाना, नवादा, धोकलपुर, छितावर समेत दो दर्जन से अधिक गांवों में बामुश्किल चार से पांच घंटे किश्तों में बिजली मिल रही है। अंधाधुंध बिजली कटौती से आजिज उक्त गांवों के ग्रामीणों दयाराम, तपराज सिंह, जबर सिंह, राजवीर सिंह, कोमल सिंह, नौबहार सिंह, धर्मवीर, छत्रपाल सिंह, सत्यपाल सिंह, गोपाल सिंह, करतार सिंह, विरेंद्र सिंह, वेदप्रकाश के नेतृत्व में शुक्रवार को दोपहर 12 बजे बिजनौर-नगीना मार्ग स्थित मोहित पेपर मिल के सामने जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर पूर्व विधायक कुंवर भारतेंद्र सिंह भी वहां पहुंचे, जबकि नगीना से बिजनौर आ रहे सांसद मुंशीराम पाल भी वहीं रुक गये। ग्रामीण पीली चौकी बिजलीघर पर तैनात अवर अभियंता मुहम्मद आसिम के स्थानांतरण की मांग पर अड़े हुए थे। ग्रामीणों का कहना है कि पर्याप्त बिजली न मिलने के कारण खेतों में फसलें सूखने लगी हैं। उधर, बिजनौर-नगीना मार्ग पर जाम लगने का पता चलने पर बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता दिनेश चंद जैन, अधिशासी अभियंता एके चोपड़ा एवं एसडीएम संजीव राणा भी मौके पर पहुंच गये। तीन घंटे तक चली जद्दोजहद के बाद अधीक्षण अभियंता श्री जैन ने किसानों को नौ जून से 12 घंटे बिजली दिलाने और आरोपी अवर अभियंता का स्थानातंरण करने का आश्वासन दिया। इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। जाम के कारण इस मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लाइनें लग गईं और इनमें सवार यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

व्यापार कर असिस्टेट कमिश्नर सहित तीन सस्पेंड

नजीबाबाद (बिजनौर)। व्यापार कर विभाग लखनऊ के कमिश्नर द्वारा भागूवाला चेकपोस्ट पर की गई आकस्मिक जांच के दौरान मिली अनियमितता की गाज चेक पोस्ट के असिस्टेट कमिश्नर सहित तीन कर्मचारियों पर गिरी है। चेक पोस्ट के प्रभारी/ असिस्टेट कमिश्नर व दो लिपिकों को सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि एक टीटीओ की कार्यशैली की जांच करने के आदेश बरेली के ज्वाइंट कमिश्नर को दिये गए है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक पिछले 9 मई को व्यापार कर विभाग लखनऊ के कमिश्नर शंकर अग्रवाल यूपी-उत्तराखंड सीमा पर स्थित व्यापार कर चेकपोस्ट पर रुके थे। उन्होंने डयूटी पर तैनात टीटीओ के सी शुक्ला से बहती, पंजी-4, पंजी-3, डयूटी रोस्टर का निरीक्षण कर बहती के रिकार्ड मांगे। अधिकारी संबंधित लिपिक विजय वर्मा के न होने के कारण बहती रिकार्ड दिखा नहीं पाये। डयूटी पर तैनात क्लर्क देवेंद्र कुमार नदारद था। डयूटी रोस्टर में स्टाफ की सिर्फ आठ-आठ दिनों की डयूटी लगी थी। कमिश्नर शंकर अग्रवाल ने डयूटी पर तैनात टीटीओ केसी शुक्ला का सूटकेस भी खुलवाया था। लखनऊ से कमिश्नर के आदेश पर चेक पोस्ट के प्रभारी/असिस्टेट कमिश्नर जीके दीक्षित, बाबुओं विजय वर्मा व देवेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया है। कमिश्नर ने टीटीओ केसी शुक्ला के खिलाफ जांच के आदेश बरेली के विभागीय अधिकारी को दिये है। व्यापार कर विभाग के चेक पोस्ट से जुड़े अधिकारी ने एसी व दो ‌र्क्लकों को निलंबित करने की पुष्टि की है।

हादसे में तीन सगे भाइयों की मौत

नहटौर (बिजनौर)। ग्राम दरबारपुर में शुक्रवार की दोपहर 12.30 बजे डीसीएम व बाइक की भिड़ंत में तीन सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। उग्र भीड़ ने मुआवजे की मांग को लेकर चार घंटे सड़क जाम रखा। नगीना क्षेत्र के ग्राम जगन्नाथपुर उर्फ रांडोवाला निवासी 21 वर्षीय सरकूद्दीन, 24 वर्षीय सरताज अहमद व 25 वर्षीय जलालुद्दीन बाइक से शादी में शामिल होने धामपुर के ग्राम बसेड़ा जा रहे थे। नहटौर क्षेत्र के ग्राम दरबारपुर के पास तेज गति से आ रही डीसीएम ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी। जिससे तीनों सगे भाइयों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। डीसीएम चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पीछे से आ रहे बारातियों और स्थानीय ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर करीब चार घंटे तक सड़क जाम रखा। क्षेत्रीय बसपा विधायक अशोक राणा व नहटौर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया। वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

किसानों ने एसएसओ को धूप में तपाया

हीमपुर दीपा (बिजनौर)। क्षेत्र में निरन्तर बिजली की कटौती से त्रस्त किसानों ने उलेढ़ा बिजलीघर पर प्रदर्शन करके दो घंटे तक धरना दिया। उन्होंने बिजलीघर पर तैनात एसएसओ सहित कई कर्मचारियों को बंधक बनाकर चिलचिलाती धूप में बैठाये रखा। किसानों ने चेतावनी दी कि 10 जून तक सुधार न होने पर 11 जून को विरोध स्वरूप धरना-प्रदर्शन कर मार्ग को जाम कर दिया जायेगा। रतनपुर खुर्द, हीमपुर दीपा, जोगी औन्धा, सिकरौन्धा, मारुफपुर, रावटी, शुदनीपुर, टूंगरी, अजुपुरा जट, लधुपुरा, करीमनगर उलेढ़ा, झाल, फतेहपुर कलां आदि ग्रामों के किसान शुक्रवार को प्रात: 10 बजे पूर्व गन्ना संचालक चौधरी जसवंत सिंह, रालोद नेता चौधरी देशराज सिंह के नेतृत्व में उलेढ़ा बिजलीघर पहुंचे। ग्रामीणों ने अनियमित बिजली आपूर्ति से क्षुब्ध होकर बिजलीघर के एसएसओ राजेश कुमार के अलावा कर्मचारियों गोविन्द सिंह, जगत सिंह व फूल सिंह आदि को बंधक बनाकर चिलचिलाती धूप में बैठा लिया। इसके उपरांत किसानों ने बिजलीघर पर प्रदर्शन कर वयोवृद्ध किसान चौधरी रिड़का सिंह की अध्यक्षता में धरना शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारी किसानों जसवंत सिंह, चौधरी कुलवीर सिंह , ओमपाल, बलराम, अशोक, गेन्दा सिंह, सतपाल सिंह, नवलेश शर्मा, अब्दुल सत्तार, गुड्डू, रघुनाथ सिंह, करण सिंह, सूरज सिंह गुर्जर, मूलचन्द चौधरी, कुंवर सिंह, संसार एडवोकेट, राम सिंह, रोहताश, अनूप गुर्जर, अजीत सिंह, राहुल, अजय सिंह, गजेन्द्र सिंह, योगेन्द्र सिंह, रजनीश आदि का कहना था कि प्रदेश सरकार के 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने के आदेश की अधिकारी अवहेलना कर रहे हैं, जिससे क्षेत्र को तीसरे दिन मात्र दो-तीन घंटे ट्रिपिंग से बिजली की आपूर्ति की जा रही है। किसानों का आरोप था कि बिजली कर्मी रावटी फीडर से जुड़े दबंगों से डरकर उन्हें सिसौना फीडर की बिजली गलत तरीके से आपूर्ति कर रहे हैं। उन्होंने सख्त चेतावनी दी यदि 10 जून तक उलेढ़ा बिजलीघर को डींगरपुर (नहटौर) बिजलीघर से नहीं जोड़ा गया तो उलेढ़ा बिजलीघर पर प्रदर्शन कर चांदपुर-बिजनौर मार्ग को जाम करेंगे। दो घंटे बाद किसानों ने एसएसओ को ज्ञापन देकर धरना/प्रदर्शन समाप्त कर दिया। धरना सभा की अध्यक्षता रिड़का सिंह व संचालन चौधरी देशराज सिंह ने किया। उधर, एसएसओ राजेश कुमार, गोविन्द रवि, फूल सिंह, जगत सिंह आदि ने शुक्रवार को बताया कि रावटी फीडर के लगभग 25 किसानों ने 4 जून की रात्रि में बिजलीघर पर आकर काफी देर तक हंगामा काटा। दबंग किसानों ने गलत तरीके से उन पर दबाव बनाया और सिसौना फीडर की संचालित बिजली कटवाकर रावटी फीडर से जुड़वा दी। विरोध करने पर उक्त किसानों ने बिजलीघर पर रखे सामान की तोड़फोड़ की तथा उनसे मारपीट की। इसकी शिकायत पुलिस से की गयी तो उल्टा पुलिस ने उन्हें डांट लगाई।

मिनटों में शादी की खुशियां मातम में तब्दील

कोतवाली देहात (बिजनौर)। कोतवाली-नहटौर मार्ग पर तीन सगे भाईयों की दर्दनाक मृत्यु से परिजनों और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम जगन्नाथपुर उर्फ रांडोवाला निवासी सलीमुद्दीन के तीन पुत्र जलीलुद्दीन (25 वर्ष), सरफुद्दीन , सरताज (17 वर्ष) पुत्रगण की कोतवाली-नहटौर मार्ग पर सड़क दुर्घटना में मौत से क्षेत्र और परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक के चचेरे भाई वाजिद का दो दिन बाद रविवार को मंढा था और सोमवार को वाजिद की बारात जानी थी। घर में शादी की तैयारियां पूरे जोर से चल रही थीं। सड़क दुर्घटना में तीनों की मृत्यु हो जाने की खबर गांव में पहुंचते ही कोहराम मच गया। चार में से अब एक ही भाई निजामुद्दीन ही परिवार में रह गया है, वह पूणे में बेकरी चलाता है। उक्त तीनों भाई चार दिन पूर्व पूणे से आए थे। उसके पड़ोसी इस्तेखार अहमद की बारात बसेड़ा जा रही थी। जलालुद्दीन की शादी पांच वर्ष पूर्व हुई थी। उसके एक लड़के की मौत हो गई थी।

पुलिस ने पूर्व प्रधान के बेटे को लूटा!

छाछरी मोड़ (बिजनौर)। गंज पुलिस चौकी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों ने गुरुवार की सायं भोगनवाला के दो ग्रामीणों से दस हजार रुपये लूट लिये। पता चलने पर ग्रामीणों ने गंज पुलिस चौकी घेराव किया। सीओ सिटी शिवराम यादव ने बताया कि यह मामला अभी उनके संज्ञान में नहीं है। ग्राम फरीदपुर भोगन उर्फ भोगनवाला निवासी पूर्व प्रधान इब्राहीम का पुत्र सय्याद अपने साथी वकील अहमद के साथ गुरुवार की रात्रि आठ बजे बिजनौर से अपने गांव लौट रहा था। सय्याद के अनुसार हल्दौर चौराहे पर गंज चौकी के दो सिपाहियों ने उन्हें रोक लिया और दोनों की जेब में रखे करीब दस हजार रुपये निकाल लिए। घटना की सूचना पर अनेक ग्रामीणों शाहिद, जाफर, तजमुल, रईस, शकील, जाकिर, शहजाद के नेतृत्व पुलिस चौकी का घेराव कर लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह रुपये वापस दिलाने के आश्वासन पर मामला निपट गया। आरोप है कि सुबह जब वे रुपये लेने चौकी पहुंचे तो पुलिस ने धमका कर उन्हें भगा दिया। इस पर उसने एसपी डीआईजी, आईजी, डीजीपी, प्रमुख गृह सचिव तथा मानवाधिकार आयोग को पत्र भेजा है। कोतवाली पुलिस और सीओ सिटी ने ऐसी किसी घटना की जानकारी से अनभिज्ञता जताई है।

लंगड़े खूनी हाथी ने फिर बरपाया कहर, युवक पर हमला

रायपुर सादात (बिजनौर)। जहानाबाद खोबड़ा ग्राम पंचायत में लंगड़े खूनी हाथी का आतंक लगातार जारी है। गुरुवार शाम लगड़े खूनी हाथी ने परमावाला भूदान में एक युवक पर हमला करके उसे अधमरा कर दिया। गुस्साये ग्रामीणों ने बगनला वन चौकी पर जमकर हंगामा किया। ग्राम परमावाला भूदान निवासी राजेन्द्र पुत्र मुख्तार सिंह गुरुवार रात्रि नौ बजे अपने गन्ने के खेत में काम कर रहा था। लंगड़े खूनी हाथी ने चुपचाप आकर राजेन्द्र सिंह पर सूंड से हमला कर दिया, लेकिन अंधेरे का लाभ उठाकर राजेन्द्र ने लुढ़क कर ईख में छिपकर अपनी जान बचाई। ग्रामीणों के अनुसार हाथी ने उसे तलाशने की कोशिश की, लेकिन वह चुपचाप छुपा रहा। गांव में इसकी सूचना पहुंचने पर ग्रामीणों ने बगनला वन चौकी पर जाकर हंगामा किया। डिप्टी रेंजर बीएस रावत व वन रक्षक गोपालदास मौके पर गये। घायल राजेन्द्र को रात्रि में ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टांडा माईदास में दिखाया गया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। रात्रि में ही डिप्टी रेजर बीएस रावत ने उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि यह खूनी हाथी एक व्यक्ति की जान ले चुका है व कई लोगों को अपंग बना चुका है। वन क्षेत्राधिकारी एसपी सिंह ने बताया कि पिछले एक वर्ष में तीन बार हाथी को मारने के संबंध में शासन को लिखा जा चुका है, लेकिन अभी तक शासन स्तर से इस बारे में कोई निर्णय नहीं हो पाया है। फिलहाल क्षेत्र में मुनादी कराकर इस लंगड़े व खूनी हाथी से दूर रहने की सलाह दी गई है।

नशेड़ी ने खुदकुशी का प्रयास किया

बिजनौर। स्थानीय एजाज अली हाल में कथित तौर पर नशे में धुत एक व्यक्ति ने कीटनाशक का सेवन कर जान देनी चाही। परिसर में फोटोग्राफी कर रहे तहसील स्टाफ ने यह देखने पर उसके हाथ से कीटनाशक गोली की डिब्बी छीन ली तथा पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस उक्त व्यक्ति को अपने साथ थाने ले गई। समाचार लिखे जाने तक थाने में उससे पूछताछ चल रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शुक्रवार की प्रात: ग्राम छितावर निवासी एक व्यक्ति एजाज अली हाल परिसर में पहुंचा और उसने पास में मौजूद कीटनाशक खाना चाहा। इसी दौरान परिसर में फोटो पहचान पत्र के कार्य में लगे तहसील स्टाफ ने उसे देख लिया और उसके हाथ से उक्त कीटनाशक की शीशी छीन ली। तहसील स्टाफ ने पुलिस को फोन कर दिया। इस पर एजाज अली हाल पहुंचे दो पुलिसकर्मी उसे अपने साथ थाने ले गए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जानकारी मिली कि उक्त व्यक्ति मायके गई पत्‍‌नी के साथ न आने पर हुई कलह से परेशान था व उसने इसीलिए कीटनाशक का सेवन करने का प्रयास किया था।

Saturday, June 2, 2007

बस और ट्रैक्टर की भिड़ंत में यात्री बाल-बाल बचे

नजीबाबाद (बिजनौर)। रोडवेज बस और ट्रैक्टर की आमने-सामने की भिड़ंत में बस क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि चालक ने खुद को व यात्रियों को लिया। गुरुवार रात्रि दस बजे नजीबाबाद डिपो की बस संख्या यूपी 21 एन-1045 नजीबाबाद से हरिद्वार जा रही थी। बस में पांच यात्री थे। नजीबाबाद-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग-74 पर इण्डेन गैस एजेंसी के समीप बस ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। टक्कर लगने से बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। दुर्घटना में बस चालक नरेश कुमार व उसमें सवार यात्री बाल-बाल बच गये। रोडवेज कर्मचारियों का कहना है कि ओवरलोड के कारण चालक ट्रैक्टर को नियंत्रित नहीं कर सका। [Saturday, June 02, 2007 2:10:16 AM (IST) ]

तहसील में अधिवक्ता चेम्बर हाल का उद्घाटन

नजीबाबाद (बिजनौर)। तहसील में अधिवक्ताओं के लिए नवनिर्मित चेम्बर हाल का उद्घाटन सिविल जज (जू.डि) सुरेश कुमार शर्मा व एसडीएम अविनाश सिंह व सीओ राहुल कुमार ने किया। शासन ने अधिवक्ताओं के लिए तहसील में चेम्बर हाल का निर्माण कराया। एसडीएम अविनाश ने अधिवक्ताओं से कार्य ईमानदारी से करने व पीड़ितों को न्याय दिलाने का आह्वान किया। उद्घाटन के बाद चेम्बर हाल को बार संघ को सौंपा गया। चेम्बर हाल की मरम्मत का जिम्मा बार कौंसिल को सौंपा गया। [Saturday, June 02, 2007 2:10:16 AM (IST) ]

यूपी टेक में प्रतिष्ठा की 24वीं व आकृति की 80वीं रैंक

बिजनौर। एवीआई कोचिंग इंस्टीट्यूट के 15 विधार्थियों ने यूपी टेक प्रवेश परीक्षा में सफल होकर जनपद का नाम रोशन किया है। इसमें प्रतिष्ठा ने 24वीं व आकृति ने 80वीं रैंक प्राप्त की। एवीआई कोचिंग इंस्टीट्यूट के संचालक योगेश शर्मा ने बताया कि इंस्टीट्यूट के 35 में 15 विद्यार्थियों ने यूपी टेक प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की। इंस्टीट्यूट की सीजेएम न्यायालय में कार्यरत विमल कुमार पांडे की पुत्री प्रतिष्ठा पांडे ने यूपी टेक में 24वीं रैक प्राप्त की। प्रतिष्ठा ने बताया कि वह इंजीनियरिंग के बाद आईआईएम से एमबीए करके बिजनेस करना चाहती है। इस सफलता का श्रेय वह शिक्षकों व माता दीपा पांडे को देती है। वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को अपना आइडियल मानती है। उसे फिल्मी गाने व प्रसिद्ध हस्तिओं की बायोग्राफी पढ़ने का शौक है। यूपी टेक प्रवेश परीक्षा में छायाकार राजबिहारी सक्सेना की पुत्री आकृति सक्सेना की 80वीं रैंक है। इस सफलता का श्रेय वह इंस्टीटयूट के संचालक, शिक्षकों व माता डा. रेखा सक्सेना को देती है। उसे कुकिंग व विज्ञान संबंधी पत्रिकाओं को पढ़ने का शौक है। संचालक योगेश शर्मा ने बताया कि कोचिंग इंस्टीटयूट से प्रत्येक वर्ष सीपीएम, बीएचयू, एएमयू, एएफएमसी व अन्य मेडिकल व इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा में टॉप रैंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या पश्चिमी उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में सबसे अधिक है। कोचिंग इंस्टीटयूट में अलग-अलग विषयों के शिक्षक दिल्ली, मेरठ व मुजफ्फरनगर से आते हैं।[Saturday, June 02, 2007 2:10:16 AM (IST) ]

सोनाली तोमर बनी केपीएस की टापर

बिजनौर। केपीएस इंटर कालेज में सोनाली तोमर ने 74.2 अंक प्राप्त कर कालेज में प्रथम स्थान हासिल किया। राजकीय इंटर कालेज में ट्रेड वर्ग में 82.8 अंकों के साथ गौरव त्यागी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आवास विकास कालोनी निवासी अनिल कुमार तोमर की पुत्री सोनाली ने हिन्दी में 74, अंग्रेजी में 52, गणित में 90, भौतिकी में 89 और रसायन विज्ञान में 66 अंक प्राप्त किए। सोनाली इंजीनियर बनना चाहती है। सेवानिवृत्त सहायक सेवायोजन अधिकारी महेंद्र पाल त्यागी के पुत्र गौरव त्यागी ने राजकीय इंटर कालेज में ट्रेड वर्ग में 82.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। गौरव बीसीए में प्रवेश लेना चाहता है। उधर नजीबाबाद रोड निवासी पंडित धर्मेद्र की पुत्री श्रद्धा पंडित 71.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर केपीएस विद्यालय में तीसरे स्थान पर रही। न्यायिक सेवा में जाने की इच्छुक श्रद्धा ने हिन्दी में 66, अंग्रेजी में 64, नागरिक शास्त्र में 64, गृह विज्ञान में 74 और म्यूजिक में 89 अंक हासिल किए।[Saturday, June 02, 2007 2:10:16 AM (IST) ]

विद्युत कटौती: ईई व एसडीओ का घेराव, हंगामा

नहटौर (बिजनौर)। स्थानीय विद्युत उपकेन्द्र के बिलासपुर व अकबरपुर फीडर क्षेत्र के चार दर्जन गांवों में एक माह से लगातार हो रही विद्युत कटौती से क्षुब्ध किसानों ने ईई व एसडीओ का घेराव कर जमकर हंगामा काटा। ईई ने तीन दिन के अन्दर विद्युत आपूर्ति सुचारु कराने का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया। शुक्रवार को प्रात: आठ बजे बिलासपुर व अकबरपुर फीडर से जुड़े ग्राम नवादा चौहान, नरगदी नवादा, डेहरी, लल्लावाला, महुआ, तकीपुरा, ककराला, धनौरा, रतनपुर, कादीपुरा, हमीदपुर, धनौरी, दुल्लावाला, हरपुर, बेगराजपुर पाली, नारायणपुर, सलारपुर सहित चार दर्जन गांवों के किसान नहटौर विद्युत उपकेन्द्र पर पहुंचे और विद्युत कटौती के विरोध में जमकर हंगामा काटा। साथ ही नगर व अन्य ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति भी बंद कर दी। उधर, विद्युत उपकेन्द्र पर तैनात कर्मियों ने इसकी सूचना एसडीओ हरीश चौधरी को दी। आरोप है कि एसडीओ सूचना देने के बावजूद स्वयं मौके पर न पहुंचकर पहले पुलिस कर्मियों को भेजा। किसान थाने पहुंचकर एसडीओ हरीश चौधरी व अधिशासी अभियंता ज्ञान प्रकाश का घेराव कर उन्हें विद्युत उपकेन्द्र पर ले आए। किसानों का आरोप है कि पिछले एक माह से विद्युत आपूर्ति सुचारु रूप से नहीं हो रही है, जबकि उपकेन्द्र पर रजिस्टर में इन गांवों को प्रतिदिन आठ से 15 घंटे विद्युत आपूर्ति होना दर्शाया गया है। किसानों ने कहा कि विद्युत आपूर्ति न होने से उनकी फसल सूखने के कगार पर है। उधर, ईई ज्ञान प्रकाश ने तत्काल इसकी सूचना विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों को टेलीफोन से दी। साथ ही स्वयं किसानों से वार्ता की। उन्होंने किसानों को तीन दिन के अन्दर विद्युत आपूर्ति सुचारु करने का आश्वासन देकर मामला शांत किया।[Saturday, June 02, 2007 2:10:16 AM (IST) ]

आग से बची कोयले से लदी मालगाड़ी

नजीबाबाद (बिजनौर)। कर्मचारियों की सतर्कता से कोयले से लदी मालगाड़ी को आग लगने से बचा लिया गया। ढाई घंटे तक अप लाइन बाधित रही। शुक्रवार दोपहर सवा बारह बजे एनएलडीएम (नांगलडेम) स्पेशल गाड़ी कोयला लेकर सहारनपुर जा रही थी। नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर पहिये में धुआं निकलते देख कर्मचारियों ने स्थानीय स्टेशन मास्टर को सूचित किया। फजलपुर के स्टेशन मास्टर करन सिंह ने इसे रोक दिया। नजीबाबाद के स्टेशन अधीक्षक पीके जौहरी व अन्य रेलवे अधिकारी भी फजलपुर स्टेशन पहुंच गए। इंजन से 23 वें डिब्बे के पहिये में हाट एक्सिल की शिकायत थी। इस डिब्बे को काटकर अलग कर दिया। इसके बाद मालगाड़ी चली। इस दौरान ढाई घंटे तक अप लाइन बाधित रही। इससे इलाहाबाद से हरिद्वार जा रही 4115 को नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर रोकना पड़ा। [Saturday, June 02, 2007 2:10:16 AM (IST) ]

गुर्जरों ने राजस्थान की मुख्यमंत्री का पुतला फूंका, पंचायत सात जून क ो

हीमपुर दीपा (बिजनौर)। राजस्थान में अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग कर रहे गुर्जरों पर पुलिसिया कार्रवाई से क्षुब्ध गुर्जर समुदाय के सैकड़ों लोगों ने शुक्रवार को सड़क पर प्रदर्शन कर राजस्थान की मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। बाद में हुई बैठक में निर्णय लिया गया गुर्जर समुदाय जिला मुख्यालय पर सात जून क ो आयोजित पंचायत में रणनीति तय कर आंदोलन छेड़ेगा। शुक्रवार को अपराह्न तीन बजे उलेढ़ा के प्राथमिक विद्यालय पर सैकड़ों लोग राष्ट्रीय विकास गुर्जर एकता मंच के बैनर तले एकत्र हुए। गुर्जर समुदाय के लोगों की लोकतंत्र सेनानी बलवंत सिंह गुर्जर की मौजूदगी में आहूत पंचायत में राजस्थान में पुलिस द्वारा गुर्जरों पर गोलाबारी की कड़ी निंदा की गई। इस दौरान राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई। राष्ट्रीय गुर्जर एकता मंच के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों ने कहा कि लोकतंत्र में अपनी बात रखने का सभी को मौलिक अधिकार दिया गया है। पंचायत में इस मामले में राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम से त्वरित हस्तक्षेप कर दोषी पुलिसकर्मियों को सजा दिलाने की मांग की गई। इसके उपरांत सैकड़ों लोगों ने सायं साढे़ तीन बजे बस स्टैंड पर एकत्र हो राजस्थान की मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। इस दौरान कुछ समय तक जाम की स्थिति बनी रही। नूरपुर में राजस्थान में गुर्जर समाज को अनुसूचित जनजाति में आरक्षण देने की मांग को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन को जिला गुर्जर समाज ने समर्थन के साथ ही भाजपा पर गुर्जर समाज के साथ वादा खिलाफी का आरोप लगाया है। शुक्रवार को मोहल्ला वीरनगर में दलसिंह विकल के निवास पर आहूत गुर्जर समाज की जिला स्तरीय बैठक में भारतीय गुर्जर विकास मंच के जिलाध्यक्ष दलसिंह विकल ने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भाजपा को सत्ता में लाने के लिए गुर्जर समाज को सरकार बनने पर अनुसूचित जनजाति में सम्मिलित कराने का वादा किया था। गुर्जर समाज ने भाजपा को वोट देकर सरकार बनवा दी, लेकिन सत्तासुख में मुख्यमंत्री वादे से पीछे हट गई। इस बीच बिजनौर में जिला जाट महासभा की शुक्रवार की दोपहर रानी की धर्मशाला में हुई बैठक में राजस्थान में गुर्जर महासभा के आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने का निर्णय लिया गया। [Saturday, June 02, 2007 2:10:16 AM (IST) ]

मेरठ के व्यापारी से लूट का प्रयास

हल्दौर (बिजनौर)। हल्दौर-नूरपुर मार्ग पर तीन बदमाशों ने दिनदहाडे़ मेरठ के व्यापारी को लूटने का प्रयास किया। पीछे से राहगीरों के पहुंचने की वजह से लुटेरों को खाली हाथ ही भागना पड़ा। मेरठ में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान करने वाला धामपुर क्षेत्र के उमरी खदाना निवासी जीवन गुरुवार को तीन बजे नूरपुर क्षेत्र के आदोपुर धूंधली निवासी अपने तहेरे भाई सुशील के साथ नूरपुर से बाइक द्वारा मेरठ जा रहा था। पैजनिया के निकट घात लगाए बैठे तीन बदमाशों ने धावा बोल दिया। अचानक हमले से दोनों सड़क पर गिर गए। जीवन बेहोश हो गया, जबकि दूसरा घायल हो गया। पीछे से आ रहे राहगीरोंके शोर पर किसान भी मौके पर पहुंच गए। राहगीर बेहोश जीवन कुमार को पैजनिया स्थित एक निजी अस्पताल ले गए।[Saturday, June 02, 2007 2:10:16 AM (IST) ]

अंबेडकर गांवों से हटाई जाएंगी शराब की दुकानें

नजीबाबाद (बिजनौर)। प्रदेश में बसपा सरकार ने अंबेडकर गांवों में रहने वाले ग्रामीणों को तोहफा दिया है। अब अंबेडकर गांवों में खोले गए शराब के ठेके शीघ्र वहां से हटाए जाएंगे। जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। उक्त ठेके दूसरे गांवों में स्थापित किए जाएंगे। इस कवायद में अंबेडकर गांवों में खुली करीब डेढ़ दर्जन से अधिक दुकानों पर संकट मंडरा रहा है। सूबे में बसपा की सरकार बनने के बाद पूर्व में चयनित अंबेडकर गांवों पर खासा ध्यान दिया जा रहा है। अंबेडकर गांवों को बिजली, पेयजल, सड़क, शिक्षा से संतृप्त किये जाने के अलावा शासन के आदेश के मुताबिक इन गांवों में खोले गये शराब के ठेके हटाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। इसी क्रम में दो दिन पहले जिलाधिकारी के. राममोहन राव ने आबकारी विभाग से अंबेडकर गांवों में खुले शराब के ठेकों की जानकारी मांगी। इस पर आबकारी विभाग ने अंबेडकर गांवों में संचालित शराब की सरकारी दुकानों का सर्वे कराया। सर्वे में सामने आया कि धामपुर में सबसे अधिक करीब 12, बिजनौर में पांच व नजीबाबाद में दो शराब की दुकानें अंबेडकर गांवों चल रही हैं। नजीबाबाद में 1995-96 में चयनित अंबेडकर गांव किशनपुर व 2002-03 में चयनित तिसोतरा में सरकारी ठेका खुला हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व में तैनात आबकारी विभाग के अधिकारियों ने शासनादेश को नजर अंदाज करते हुए इन अंबेडकर गांवों में शराब के ठेके सृजित कर दिये। विभागीय लोगों का कहना है कि इन गांवों से शराब के ठेके शीघ्र हटाकर दूसरे गांवों में खोले जाएंगे। आबकारी अधिकारी विजय कुमार मिश्रा ने बताया कि अभी अंबेडकर गांवों को चिन्हित किया जा रहा है, यह संख्या तीन दर्जन से अधिक हो सकती है। जल्दी ही इन दुकानों को बन्द कराने की कार्रवाई की जायेगी।[Saturday, June 02, 2007 2:10:16 AM (IST) ]