Saturday, June 2, 2007

गुर्जरों ने राजस्थान की मुख्यमंत्री का पुतला फूंका, पंचायत सात जून क ो

हीमपुर दीपा (बिजनौर)। राजस्थान में अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग कर रहे गुर्जरों पर पुलिसिया कार्रवाई से क्षुब्ध गुर्जर समुदाय के सैकड़ों लोगों ने शुक्रवार को सड़क पर प्रदर्शन कर राजस्थान की मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। बाद में हुई बैठक में निर्णय लिया गया गुर्जर समुदाय जिला मुख्यालय पर सात जून क ो आयोजित पंचायत में रणनीति तय कर आंदोलन छेड़ेगा। शुक्रवार को अपराह्न तीन बजे उलेढ़ा के प्राथमिक विद्यालय पर सैकड़ों लोग राष्ट्रीय विकास गुर्जर एकता मंच के बैनर तले एकत्र हुए। गुर्जर समुदाय के लोगों की लोकतंत्र सेनानी बलवंत सिंह गुर्जर की मौजूदगी में आहूत पंचायत में राजस्थान में पुलिस द्वारा गुर्जरों पर गोलाबारी की कड़ी निंदा की गई। इस दौरान राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई। राष्ट्रीय गुर्जर एकता मंच के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों ने कहा कि लोकतंत्र में अपनी बात रखने का सभी को मौलिक अधिकार दिया गया है। पंचायत में इस मामले में राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम से त्वरित हस्तक्षेप कर दोषी पुलिसकर्मियों को सजा दिलाने की मांग की गई। इसके उपरांत सैकड़ों लोगों ने सायं साढे़ तीन बजे बस स्टैंड पर एकत्र हो राजस्थान की मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। इस दौरान कुछ समय तक जाम की स्थिति बनी रही। नूरपुर में राजस्थान में गुर्जर समाज को अनुसूचित जनजाति में आरक्षण देने की मांग को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन को जिला गुर्जर समाज ने समर्थन के साथ ही भाजपा पर गुर्जर समाज के साथ वादा खिलाफी का आरोप लगाया है। शुक्रवार को मोहल्ला वीरनगर में दलसिंह विकल के निवास पर आहूत गुर्जर समाज की जिला स्तरीय बैठक में भारतीय गुर्जर विकास मंच के जिलाध्यक्ष दलसिंह विकल ने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भाजपा को सत्ता में लाने के लिए गुर्जर समाज को सरकार बनने पर अनुसूचित जनजाति में सम्मिलित कराने का वादा किया था। गुर्जर समाज ने भाजपा को वोट देकर सरकार बनवा दी, लेकिन सत्तासुख में मुख्यमंत्री वादे से पीछे हट गई। इस बीच बिजनौर में जिला जाट महासभा की शुक्रवार की दोपहर रानी की धर्मशाला में हुई बैठक में राजस्थान में गुर्जर महासभा के आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने का निर्णय लिया गया। [Saturday, June 02, 2007 2:10:16 AM (IST) ]

No comments: