Saturday, June 9, 2007

लंगड़े खूनी हाथी ने फिर बरपाया कहर, युवक पर हमला

रायपुर सादात (बिजनौर)। जहानाबाद खोबड़ा ग्राम पंचायत में लंगड़े खूनी हाथी का आतंक लगातार जारी है। गुरुवार शाम लगड़े खूनी हाथी ने परमावाला भूदान में एक युवक पर हमला करके उसे अधमरा कर दिया। गुस्साये ग्रामीणों ने बगनला वन चौकी पर जमकर हंगामा किया। ग्राम परमावाला भूदान निवासी राजेन्द्र पुत्र मुख्तार सिंह गुरुवार रात्रि नौ बजे अपने गन्ने के खेत में काम कर रहा था। लंगड़े खूनी हाथी ने चुपचाप आकर राजेन्द्र सिंह पर सूंड से हमला कर दिया, लेकिन अंधेरे का लाभ उठाकर राजेन्द्र ने लुढ़क कर ईख में छिपकर अपनी जान बचाई। ग्रामीणों के अनुसार हाथी ने उसे तलाशने की कोशिश की, लेकिन वह चुपचाप छुपा रहा। गांव में इसकी सूचना पहुंचने पर ग्रामीणों ने बगनला वन चौकी पर जाकर हंगामा किया। डिप्टी रेंजर बीएस रावत व वन रक्षक गोपालदास मौके पर गये। घायल राजेन्द्र को रात्रि में ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टांडा माईदास में दिखाया गया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। रात्रि में ही डिप्टी रेजर बीएस रावत ने उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि यह खूनी हाथी एक व्यक्ति की जान ले चुका है व कई लोगों को अपंग बना चुका है। वन क्षेत्राधिकारी एसपी सिंह ने बताया कि पिछले एक वर्ष में तीन बार हाथी को मारने के संबंध में शासन को लिखा जा चुका है, लेकिन अभी तक शासन स्तर से इस बारे में कोई निर्णय नहीं हो पाया है। फिलहाल क्षेत्र में मुनादी कराकर इस लंगड़े व खूनी हाथी से दूर रहने की सलाह दी गई है।

No comments: