Saturday, June 2, 2007

विद्युत कटौती: ईई व एसडीओ का घेराव, हंगामा

नहटौर (बिजनौर)। स्थानीय विद्युत उपकेन्द्र के बिलासपुर व अकबरपुर फीडर क्षेत्र के चार दर्जन गांवों में एक माह से लगातार हो रही विद्युत कटौती से क्षुब्ध किसानों ने ईई व एसडीओ का घेराव कर जमकर हंगामा काटा। ईई ने तीन दिन के अन्दर विद्युत आपूर्ति सुचारु कराने का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया। शुक्रवार को प्रात: आठ बजे बिलासपुर व अकबरपुर फीडर से जुड़े ग्राम नवादा चौहान, नरगदी नवादा, डेहरी, लल्लावाला, महुआ, तकीपुरा, ककराला, धनौरा, रतनपुर, कादीपुरा, हमीदपुर, धनौरी, दुल्लावाला, हरपुर, बेगराजपुर पाली, नारायणपुर, सलारपुर सहित चार दर्जन गांवों के किसान नहटौर विद्युत उपकेन्द्र पर पहुंचे और विद्युत कटौती के विरोध में जमकर हंगामा काटा। साथ ही नगर व अन्य ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति भी बंद कर दी। उधर, विद्युत उपकेन्द्र पर तैनात कर्मियों ने इसकी सूचना एसडीओ हरीश चौधरी को दी। आरोप है कि एसडीओ सूचना देने के बावजूद स्वयं मौके पर न पहुंचकर पहले पुलिस कर्मियों को भेजा। किसान थाने पहुंचकर एसडीओ हरीश चौधरी व अधिशासी अभियंता ज्ञान प्रकाश का घेराव कर उन्हें विद्युत उपकेन्द्र पर ले आए। किसानों का आरोप है कि पिछले एक माह से विद्युत आपूर्ति सुचारु रूप से नहीं हो रही है, जबकि उपकेन्द्र पर रजिस्टर में इन गांवों को प्रतिदिन आठ से 15 घंटे विद्युत आपूर्ति होना दर्शाया गया है। किसानों ने कहा कि विद्युत आपूर्ति न होने से उनकी फसल सूखने के कगार पर है। उधर, ईई ज्ञान प्रकाश ने तत्काल इसकी सूचना विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों को टेलीफोन से दी। साथ ही स्वयं किसानों से वार्ता की। उन्होंने किसानों को तीन दिन के अन्दर विद्युत आपूर्ति सुचारु करने का आश्वासन देकर मामला शांत किया।[Saturday, June 02, 2007 2:10:16 AM (IST) ]

No comments: