Saturday, June 9, 2007

व्यापार कर असिस्टेट कमिश्नर सहित तीन सस्पेंड

नजीबाबाद (बिजनौर)। व्यापार कर विभाग लखनऊ के कमिश्नर द्वारा भागूवाला चेकपोस्ट पर की गई आकस्मिक जांच के दौरान मिली अनियमितता की गाज चेक पोस्ट के असिस्टेट कमिश्नर सहित तीन कर्मचारियों पर गिरी है। चेक पोस्ट के प्रभारी/ असिस्टेट कमिश्नर व दो लिपिकों को सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि एक टीटीओ की कार्यशैली की जांच करने के आदेश बरेली के ज्वाइंट कमिश्नर को दिये गए है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक पिछले 9 मई को व्यापार कर विभाग लखनऊ के कमिश्नर शंकर अग्रवाल यूपी-उत्तराखंड सीमा पर स्थित व्यापार कर चेकपोस्ट पर रुके थे। उन्होंने डयूटी पर तैनात टीटीओ के सी शुक्ला से बहती, पंजी-4, पंजी-3, डयूटी रोस्टर का निरीक्षण कर बहती के रिकार्ड मांगे। अधिकारी संबंधित लिपिक विजय वर्मा के न होने के कारण बहती रिकार्ड दिखा नहीं पाये। डयूटी पर तैनात क्लर्क देवेंद्र कुमार नदारद था। डयूटी रोस्टर में स्टाफ की सिर्फ आठ-आठ दिनों की डयूटी लगी थी। कमिश्नर शंकर अग्रवाल ने डयूटी पर तैनात टीटीओ केसी शुक्ला का सूटकेस भी खुलवाया था। लखनऊ से कमिश्नर के आदेश पर चेक पोस्ट के प्रभारी/असिस्टेट कमिश्नर जीके दीक्षित, बाबुओं विजय वर्मा व देवेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया है। कमिश्नर ने टीटीओ केसी शुक्ला के खिलाफ जांच के आदेश बरेली के विभागीय अधिकारी को दिये है। व्यापार कर विभाग के चेक पोस्ट से जुड़े अधिकारी ने एसी व दो ‌र्क्लकों को निलंबित करने की पुष्टि की है।

No comments: