Saturday, June 9, 2007

दो पक्षों में संघर्ष, पथराव में छह घायल

नजीबाबाद (बिजनौर)। कस्बा साहनपुर के मोहल्ले जरूफसाजान में बच्चों के विवाद में शेख और ठठेरा बिरादरी के लोग आमने-सामने आ गये। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे व ईट पत्थर चले। चौकी नजदीक होने के बावजूद पुलिस आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची। संघर्ष में दोनों पक्षों की महिलाओं सहित करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये। पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लोगों का शांति भंग करने के आरोप में चालान किया है। शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे कस्बा साहनपुर के मोहल्ला जरूफसाजान निवासी मोबीन का भतीजा फिरोज एक दुकान से सामान लेकर लौट रहा था। पड़ोसी अकरम ने उससेगाली गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि विरोध पर अकरम ने फिरोज का गला घोंटने का भी प्रयास किया। फिरोज उसे धक्का देकर वहां से भाग निकला। घर पहुंचकर फिरोज ने इसकी जानकारी अपने चाचा मोबीन को दी। मोबीन ने अकरम के घर के बाहर खड़े होकर पूछा तो अकरम ने पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद तो दोनों पक्षों की ओर से पथराव होने लगा। करीब आधे घंटे तक दोनों पक्षों में संघर्ष होता रहा। छतों पर चढ़कर एक दूसरे के घरों में ईट पत्थर फेंके गये। मोबीन पक्ष के लोगों ने बाद में अकरम के घर के बंद पड़े दरवाजे तोड़ने की भी कोशिश की। दरवाजा न टूटने पर उसके घर के अंदर पत्थर फेंके गये। अंधाधुंध पथराव से अकरम पक्ष की शफीक की पुत्री सुल्ताना, दूसरे पक्ष के मोबीन, उसकी पत्‍‌नी शहनाज, भूरी, सायदा, फिरोज, शहनवाज आदि घायल हो गये। चंद कदम पर स्थित पुलिस चौकी के सिपाही विवाद होने की सूचना के करीब आधे घंटे बाद मौके पर पहुंचे। घायलों को नजीबाबाद में प्राथमिक उपचार कराया गया। पुलिस ने विवाद में लिप्त दोनों पक्षों के चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।

पुजारी ने दलितों को पानी पीने से रोका!

बिजनौर। ग्राम बांकपुर में गुरुवार को एक पुजारी और उसके शिष्यों द्वारा दलितों को पानी पीने से रोकने का मामला प्रकाश में आया है। शुक्रवार को दलित जिलाधिकारी के. राममोहन राव से मिले और उनसे आरोपी पुजारी एवं उनके शिष्यों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ग्राम बांकपुर निवासी बुद्धसिंह, प्रेमसिंह, राजवीर सिंह, रामस्वरूप सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को जिलाधिकारी के. राममोहन राव से मिले दलितों के प्रतिनधिमंडल ने उन्हें एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया कि दलित रमेश व बिहारी गुरुवार की दोपहर में गांव में स्थित देवस्थान में लगे हैंडपंप पर पानी पीने चले गए, लेकिन देवस्थान के पुजारी ने उन्हें पानी नहीं पीने दिया और उनके शिष्यों ने दोनों के साथ मारपीट भी की। प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से दोषी पुजारी और उनके शिष्यों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उधर पुलिस ने इस घटना से अनभिज्ञता जताई है।

अंधाधुंध बिजली कटौती, विरोध में ग्रामीणों ने लगाया जाम

बिजनौर। पीली चौकी बिजलीघर से जुड़े एक दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों ने अंधाधुंध कटौती के विरोध में शुक्रवार को बिजनौर-नगीना मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम करीब तीन घंटे तक लगा रहा। सांसद मुंशीराम पाल व पूर्व विधायक कुंवर भारतेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे। विभाग के अधीक्षण अभियंता के क्षेत्र में 12 घंटे बिजली आपूर्ति किये जाने के आश्वासन पर जाम खोला गया। मुख्यमंत्री मायावती के आदेश के बावजूद पीली चौकी बिजलीघर से जुड़े हादरपुर, अलावलपुर, सुंदरपुर, गड़ाना, नवादा, धोकलपुर, छितावर समेत दो दर्जन से अधिक गांवों में बामुश्किल चार से पांच घंटे किश्तों में बिजली मिल रही है। अंधाधुंध बिजली कटौती से आजिज उक्त गांवों के ग्रामीणों दयाराम, तपराज सिंह, जबर सिंह, राजवीर सिंह, कोमल सिंह, नौबहार सिंह, धर्मवीर, छत्रपाल सिंह, सत्यपाल सिंह, गोपाल सिंह, करतार सिंह, विरेंद्र सिंह, वेदप्रकाश के नेतृत्व में शुक्रवार को दोपहर 12 बजे बिजनौर-नगीना मार्ग स्थित मोहित पेपर मिल के सामने जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर पूर्व विधायक कुंवर भारतेंद्र सिंह भी वहां पहुंचे, जबकि नगीना से बिजनौर आ रहे सांसद मुंशीराम पाल भी वहीं रुक गये। ग्रामीण पीली चौकी बिजलीघर पर तैनात अवर अभियंता मुहम्मद आसिम के स्थानांतरण की मांग पर अड़े हुए थे। ग्रामीणों का कहना है कि पर्याप्त बिजली न मिलने के कारण खेतों में फसलें सूखने लगी हैं। उधर, बिजनौर-नगीना मार्ग पर जाम लगने का पता चलने पर बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता दिनेश चंद जैन, अधिशासी अभियंता एके चोपड़ा एवं एसडीएम संजीव राणा भी मौके पर पहुंच गये। तीन घंटे तक चली जद्दोजहद के बाद अधीक्षण अभियंता श्री जैन ने किसानों को नौ जून से 12 घंटे बिजली दिलाने और आरोपी अवर अभियंता का स्थानातंरण करने का आश्वासन दिया। इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। जाम के कारण इस मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लाइनें लग गईं और इनमें सवार यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

व्यापार कर असिस्टेट कमिश्नर सहित तीन सस्पेंड

नजीबाबाद (बिजनौर)। व्यापार कर विभाग लखनऊ के कमिश्नर द्वारा भागूवाला चेकपोस्ट पर की गई आकस्मिक जांच के दौरान मिली अनियमितता की गाज चेक पोस्ट के असिस्टेट कमिश्नर सहित तीन कर्मचारियों पर गिरी है। चेक पोस्ट के प्रभारी/ असिस्टेट कमिश्नर व दो लिपिकों को सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि एक टीटीओ की कार्यशैली की जांच करने के आदेश बरेली के ज्वाइंट कमिश्नर को दिये गए है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक पिछले 9 मई को व्यापार कर विभाग लखनऊ के कमिश्नर शंकर अग्रवाल यूपी-उत्तराखंड सीमा पर स्थित व्यापार कर चेकपोस्ट पर रुके थे। उन्होंने डयूटी पर तैनात टीटीओ के सी शुक्ला से बहती, पंजी-4, पंजी-3, डयूटी रोस्टर का निरीक्षण कर बहती के रिकार्ड मांगे। अधिकारी संबंधित लिपिक विजय वर्मा के न होने के कारण बहती रिकार्ड दिखा नहीं पाये। डयूटी पर तैनात क्लर्क देवेंद्र कुमार नदारद था। डयूटी रोस्टर में स्टाफ की सिर्फ आठ-आठ दिनों की डयूटी लगी थी। कमिश्नर शंकर अग्रवाल ने डयूटी पर तैनात टीटीओ केसी शुक्ला का सूटकेस भी खुलवाया था। लखनऊ से कमिश्नर के आदेश पर चेक पोस्ट के प्रभारी/असिस्टेट कमिश्नर जीके दीक्षित, बाबुओं विजय वर्मा व देवेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया है। कमिश्नर ने टीटीओ केसी शुक्ला के खिलाफ जांच के आदेश बरेली के विभागीय अधिकारी को दिये है। व्यापार कर विभाग के चेक पोस्ट से जुड़े अधिकारी ने एसी व दो ‌र्क्लकों को निलंबित करने की पुष्टि की है।

हादसे में तीन सगे भाइयों की मौत

नहटौर (बिजनौर)। ग्राम दरबारपुर में शुक्रवार की दोपहर 12.30 बजे डीसीएम व बाइक की भिड़ंत में तीन सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। उग्र भीड़ ने मुआवजे की मांग को लेकर चार घंटे सड़क जाम रखा। नगीना क्षेत्र के ग्राम जगन्नाथपुर उर्फ रांडोवाला निवासी 21 वर्षीय सरकूद्दीन, 24 वर्षीय सरताज अहमद व 25 वर्षीय जलालुद्दीन बाइक से शादी में शामिल होने धामपुर के ग्राम बसेड़ा जा रहे थे। नहटौर क्षेत्र के ग्राम दरबारपुर के पास तेज गति से आ रही डीसीएम ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी। जिससे तीनों सगे भाइयों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। डीसीएम चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पीछे से आ रहे बारातियों और स्थानीय ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर करीब चार घंटे तक सड़क जाम रखा। क्षेत्रीय बसपा विधायक अशोक राणा व नहटौर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया। वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

किसानों ने एसएसओ को धूप में तपाया

हीमपुर दीपा (बिजनौर)। क्षेत्र में निरन्तर बिजली की कटौती से त्रस्त किसानों ने उलेढ़ा बिजलीघर पर प्रदर्शन करके दो घंटे तक धरना दिया। उन्होंने बिजलीघर पर तैनात एसएसओ सहित कई कर्मचारियों को बंधक बनाकर चिलचिलाती धूप में बैठाये रखा। किसानों ने चेतावनी दी कि 10 जून तक सुधार न होने पर 11 जून को विरोध स्वरूप धरना-प्रदर्शन कर मार्ग को जाम कर दिया जायेगा। रतनपुर खुर्द, हीमपुर दीपा, जोगी औन्धा, सिकरौन्धा, मारुफपुर, रावटी, शुदनीपुर, टूंगरी, अजुपुरा जट, लधुपुरा, करीमनगर उलेढ़ा, झाल, फतेहपुर कलां आदि ग्रामों के किसान शुक्रवार को प्रात: 10 बजे पूर्व गन्ना संचालक चौधरी जसवंत सिंह, रालोद नेता चौधरी देशराज सिंह के नेतृत्व में उलेढ़ा बिजलीघर पहुंचे। ग्रामीणों ने अनियमित बिजली आपूर्ति से क्षुब्ध होकर बिजलीघर के एसएसओ राजेश कुमार के अलावा कर्मचारियों गोविन्द सिंह, जगत सिंह व फूल सिंह आदि को बंधक बनाकर चिलचिलाती धूप में बैठा लिया। इसके उपरांत किसानों ने बिजलीघर पर प्रदर्शन कर वयोवृद्ध किसान चौधरी रिड़का सिंह की अध्यक्षता में धरना शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारी किसानों जसवंत सिंह, चौधरी कुलवीर सिंह , ओमपाल, बलराम, अशोक, गेन्दा सिंह, सतपाल सिंह, नवलेश शर्मा, अब्दुल सत्तार, गुड्डू, रघुनाथ सिंह, करण सिंह, सूरज सिंह गुर्जर, मूलचन्द चौधरी, कुंवर सिंह, संसार एडवोकेट, राम सिंह, रोहताश, अनूप गुर्जर, अजीत सिंह, राहुल, अजय सिंह, गजेन्द्र सिंह, योगेन्द्र सिंह, रजनीश आदि का कहना था कि प्रदेश सरकार के 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने के आदेश की अधिकारी अवहेलना कर रहे हैं, जिससे क्षेत्र को तीसरे दिन मात्र दो-तीन घंटे ट्रिपिंग से बिजली की आपूर्ति की जा रही है। किसानों का आरोप था कि बिजली कर्मी रावटी फीडर से जुड़े दबंगों से डरकर उन्हें सिसौना फीडर की बिजली गलत तरीके से आपूर्ति कर रहे हैं। उन्होंने सख्त चेतावनी दी यदि 10 जून तक उलेढ़ा बिजलीघर को डींगरपुर (नहटौर) बिजलीघर से नहीं जोड़ा गया तो उलेढ़ा बिजलीघर पर प्रदर्शन कर चांदपुर-बिजनौर मार्ग को जाम करेंगे। दो घंटे बाद किसानों ने एसएसओ को ज्ञापन देकर धरना/प्रदर्शन समाप्त कर दिया। धरना सभा की अध्यक्षता रिड़का सिंह व संचालन चौधरी देशराज सिंह ने किया। उधर, एसएसओ राजेश कुमार, गोविन्द रवि, फूल सिंह, जगत सिंह आदि ने शुक्रवार को बताया कि रावटी फीडर के लगभग 25 किसानों ने 4 जून की रात्रि में बिजलीघर पर आकर काफी देर तक हंगामा काटा। दबंग किसानों ने गलत तरीके से उन पर दबाव बनाया और सिसौना फीडर की संचालित बिजली कटवाकर रावटी फीडर से जुड़वा दी। विरोध करने पर उक्त किसानों ने बिजलीघर पर रखे सामान की तोड़फोड़ की तथा उनसे मारपीट की। इसकी शिकायत पुलिस से की गयी तो उल्टा पुलिस ने उन्हें डांट लगाई।

मिनटों में शादी की खुशियां मातम में तब्दील

कोतवाली देहात (बिजनौर)। कोतवाली-नहटौर मार्ग पर तीन सगे भाईयों की दर्दनाक मृत्यु से परिजनों और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम जगन्नाथपुर उर्फ रांडोवाला निवासी सलीमुद्दीन के तीन पुत्र जलीलुद्दीन (25 वर्ष), सरफुद्दीन , सरताज (17 वर्ष) पुत्रगण की कोतवाली-नहटौर मार्ग पर सड़क दुर्घटना में मौत से क्षेत्र और परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक के चचेरे भाई वाजिद का दो दिन बाद रविवार को मंढा था और सोमवार को वाजिद की बारात जानी थी। घर में शादी की तैयारियां पूरे जोर से चल रही थीं। सड़क दुर्घटना में तीनों की मृत्यु हो जाने की खबर गांव में पहुंचते ही कोहराम मच गया। चार में से अब एक ही भाई निजामुद्दीन ही परिवार में रह गया है, वह पूणे में बेकरी चलाता है। उक्त तीनों भाई चार दिन पूर्व पूणे से आए थे। उसके पड़ोसी इस्तेखार अहमद की बारात बसेड़ा जा रही थी। जलालुद्दीन की शादी पांच वर्ष पूर्व हुई थी। उसके एक लड़के की मौत हो गई थी।