Saturday, June 2, 2007

आग से बची कोयले से लदी मालगाड़ी

नजीबाबाद (बिजनौर)। कर्मचारियों की सतर्कता से कोयले से लदी मालगाड़ी को आग लगने से बचा लिया गया। ढाई घंटे तक अप लाइन बाधित रही। शुक्रवार दोपहर सवा बारह बजे एनएलडीएम (नांगलडेम) स्पेशल गाड़ी कोयला लेकर सहारनपुर जा रही थी। नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर पहिये में धुआं निकलते देख कर्मचारियों ने स्थानीय स्टेशन मास्टर को सूचित किया। फजलपुर के स्टेशन मास्टर करन सिंह ने इसे रोक दिया। नजीबाबाद के स्टेशन अधीक्षक पीके जौहरी व अन्य रेलवे अधिकारी भी फजलपुर स्टेशन पहुंच गए। इंजन से 23 वें डिब्बे के पहिये में हाट एक्सिल की शिकायत थी। इस डिब्बे को काटकर अलग कर दिया। इसके बाद मालगाड़ी चली। इस दौरान ढाई घंटे तक अप लाइन बाधित रही। इससे इलाहाबाद से हरिद्वार जा रही 4115 को नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर रोकना पड़ा। [Saturday, June 02, 2007 2:10:16 AM (IST) ]

No comments: